अंडर-19 एशिया कप फाइनल, IND vs PAK:पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, समीर के बाद हुजैफा भी आउट, स्कोर 300 पार

Dec 21, 2025 - 14:00
 0
अंडर-19 एशिया कप फाइनल, IND vs PAK:पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, समीर के बाद हुजैफा भी आउट, स्कोर 300 पार
अंडर-19 एशिया कप ​​​​​​का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के ICC एकेडमी में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। पाकिस्तान ने 44 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। फरहान यूसुफ और मोहम्मद शायान क्रीज पर हैं। पाकिस्तान के 4 विकेट गिर चुके हैं। हुजैफा अहसन 0, समीर मिन्हास 172, अहमद हुसैन 56, हमजा जहूर 18 और उस्मान खान 35 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से खिलन पटेल को 2 और हेनिल पटेल को 1 विकेट मिला। दोनों टीमों की प्लेइंग- XI भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल। पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0