अंबेडकरनगर में मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग:5 लाख का सामान जला, पुलिस जांच में जुटी

Oct 25, 2025 - 12:00
 0
अंबेडकरनगर में मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग:5 लाख का सामान जला, पुलिस जांच में जुटी
अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र स्थित अशरफपुर किछौछा में एक मोटर पार्ट्स की दुकान में देर रात आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक ने ताला तोड़कर आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशाल कश्यप की 'विशाल मोटर पार्ट' नामक यह दुकान अशरफपुर किछौछा में है। विशाल ने बताया कि वह कल शाम दुकान बंद करके घर चले गए थे। शुक्रवार देर रात उन्हें फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जब वह दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर आग लगी हुई थी। आग देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान संचालक विशाल कश्यप के अनुसार, आग लगने से करीब 5 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए और आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0