अंबेडकरनगर में 7 गौतस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने 3 गौवंश और 3 पिकअप वाहन बरामद किए

Dec 20, 2025 - 19:00
 0
अंबेडकरनगर में 7 गौतस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने 3 गौवंश और 3 पिकअप वाहन बरामद किए
अंबेडकरनगर में कटका थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से वध के लिए ले जाए जा रहे तीन गौवंश और तीन पिकअप वाहन भी बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर को कटका थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, ग्राम नूरपुरकला (रामापुर) के सर्विस रोड पर स्थित तालाब के पास पिकअप वाहनों में गौवंश लादे जा रहे थे। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग पिकअप वाहनों से तीन गौवंशीय पशुओं को बरामद किया। मौके से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आबिद अहमद पुत्र लूटन नट, आशाराम पुत्र रामजीत, सेवाराम पुत्र कोमल, अनिल कुमार, रामबचन पुत्र रामसरीख, बीरबल कुमार पुत्र लोकनाथ और गगनदीप पुत्र सिद्धनाथ के रूप में हुई है। बरामद किए गए वाहनों की ई-चालान एप्लीकेशन पर जांच करने पर एक पिकअप वाहन की नंबर प्लेट में रजिस्ट्रेशन नंबर में भिन्नता पाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी आबिद अहमद के खिलाफ पहले भी गौतस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0