अगले साल के 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड:कुल 50 दिन की छुटि्टयां; 2026 का पूरा हॉलीडे कैलेंडर देखिए

Dec 28, 2025 - 06:00
 0
अगले साल के 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड:कुल 50 दिन की छुटि्टयां; 2026 का पूरा हॉलीडे कैलेंडर देखिए
नए साल की शुरुआत लॉन्ग वीकेंड से हो रही है। इस साल 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड होंगे। रेगुलर लीव्स के अलावा वीकेंड मिलाकर 50 दिन की छुटि्टयां मिल सकती हैं। जनवरी से दिसंबर तक का लॉन्ग वीकेंड कैलेंडर और उन तारीखों में देश में होने वाले प्रमुख इवेंट्स और फेस्टिवल्स की लिस्ट… ------------------------------------- नए साल की कवरेज में 29 दिसंबर, यानी सोमवार को पढ़िए... 25 तस्वीरों में 2025 की दुनियाः HR को बाहों में लिए कैमरे पर पकड़े गए CEO: वाइट हाउस में ट्रम्प से भिड़े जेलेंस्की, तालिबानियों ने पाक सैनिकों की पैंट लहराई ----------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... 31 दिसंबर तक निपटा लें 4 काम: आधार-पैन लिंक के लिए आखिरी 5 दिन; गाड़ी खरीदें, स्मॉल सेविंग्स शुरू करें इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा भी कुछ कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है। पूरी खबर पढ़िए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0