पीलीभीत के गजरौला कला में नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक राजकुमार की मौत हो गई। राजकुमार बिठौरा कला निवासी रामप्रसाद का पुत्र था। हादसे के बाद युवक हाईवे पर ही पड़ा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से 108 एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गजरौला थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।