मैनपुरी में देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना औंछा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, ग्राम विक्रमपुर निवासी विक्रम यादव पुत्र अरविंद अपने तीन दोस्तों के साथ देर रात बाइक से पेट्रोल भरवाने गया था। लौटते समय जब वे नगला दुर्जन स्थित प्रतीक्षालय के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ओवरटेक के दौरान जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर जा गिरे। मौके पर ही विक्रम यादव की मौत हो गई, जबकि उसके तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर औंछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं।