हाथरस में 2016 बैच के आईएएस अधिकारी अतुल वत्स ने आज जनपद हाथरस के 35वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली और कोषागार पहुंचकर आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर किए। अतुल वत्स को राहुल पांडे के तबादले के बाद जिलाधिकारी हाथरस नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। राहुल पांडे को विशेष सचिव राज्य कर विभाग बनाया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत, नवागत जिलाधिकारी ने संबंधित अभिलेखों का मिलान कर औपचारिकताओं को पूर्ण किया। उन्होंने श्री दाऊजी महाराज मंदिर पहुंचकर दाऊजी महाराज एवं रैवती मैया के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद... इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट और वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।