अमरोहा पुलिस को मिलीं नई स्कॉर्पियो:डायल 112 की 6 गाड़ियां आधुनिक कैमरे और जीपीएस से लैस

Jun 28, 2025 - 15:00
 0
अमरोहा पुलिस को मिलीं नई स्कॉर्पियो:डायल 112 की 6 गाड़ियां आधुनिक कैमरे और जीपीएस से लैस
अमरोहा पुलिस के बेड़े में 6 नई स्कॉर्पियो गाड़ियां शामिल हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पुलिस कार्यालय से इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये गाड़ियां श्रावण कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुई हैं। सभी गाड़ियों में रूफटॉप पीजीटी कैमरा और बॉडी वॉर्न कैमरे लगे हैं। इनमें जीपीएस सिस्टम भी है। पुलिस अधीक्षक ने नई गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रत्येक वाहन में आपातकालीन सहायता किट रखी गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जनपद की डायल 112 सेवा ने प्रदेश में अपनी बेहतर सेवाओं से विशेष स्थान बनाया है। नागरिक किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए 112 पर कॉल कर सकते हैं। इस मौके पर प्रभारी डायल 112 समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0