अमरोहा में दहशत का कारण बने एक तेंदुए की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र में हुई। वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह तेंदुआ लंबे समय से क्षेत्र में लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह जब तेंदुए का शव देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। सिहाली जागीर वन रेंज की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वन रेंज कार्यालय ले गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तेंदुए के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं थे, केवल नाक से खून आ रहा था। प्रारंभिक आशंका है कि ट्रेन से टकराने के कारण ही उसकी मौत हुई है। डीएफओ के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत महसूस की है, क्योंकि यह तेंदुआ काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय था और लोगों में भय का माहौल था।