अमरोहा में कॉटन गोदाम में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान, दमकल विभाग ने पाया काबू

Jul 10, 2025 - 18:00
 0
अमरोहा में कॉटन गोदाम में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान, दमकल विभाग ने पाया काबू
अमरोहा के मौहल्ला इस्लाम नगर में गुरुवार दोपहर एक कॉटन गोदाम में आग लग गई। गोदाम के मालिक हाजी तहसीन को इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग से उठा धुआं आसमान में छा गया। इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं कॉटन गोदाम में भीषण आग लगती देख मौहल्ले के तमाम लोग मौके की ओर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे तेज थीं। आग की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0