अमरोहा में तीन चौकी प्रभारियों का तबादला:जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का बड़ा कदम

Dec 13, 2025 - 13:00
 0
अमरोहा में तीन चौकी प्रभारियों का तबादला:जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का बड़ा कदम
अमरोहा जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। उन्होंने तीन चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया है। यह कार्रवाई अपराधियों पर सख्ती बढ़ाने और जिले में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए की गई है। बीती रात जारी तबादला सूची के अनुसार, जोया चौकी इंचार्ज दरोगा नरेंद्र कुमार को गजरौला कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। वहीं, गजरौला चौकी इंचार्ज दरोगा रामनिवास को थाना सैद नंगली भेजा गया है। पेनेशिया चौकी इंचार्ज दरोगा संजीव कुमार को जोया चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में लापरवाही और अपराध के प्रति ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इन तबादलों के बाद पुलिस महकमे में प्रशासनिक बदलाव की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0