बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक शख्स ने उन्हें खून से लेटर लिखा था। गौरतलब है कि फिल्म 'इश्क विश्क', 'मैं हूं ना' और 'विवाह' में अमृता राव के रोल को अभी याद भी किया जाता है। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में अमृता ने बताया कि इन फिल्म के बाद उन्हें शादी के बहुत सारे प्रपोजल्स मिले थे। उन्होंने कहा, “विवाह के बाद मुझे NRI लोगों के प्रपोजल्स मिलने लगे। लोग अपने परिवार के साथ, कार और कुत्ते के साथ तस्वीरें भेजते और कहते थे ‘मुझसे शादी कर लो।’ यह सिर्फ एक या दो नहीं, कई बार हुआ। मैं हंसकर सोचती, ‘कौन लोग हैं ये!’” अमृता ने यह भी बताया कि कई लोगों ने उन्हें लेटर भी लिखे और एक बार उन्हें खून से लिखा खत मिला था। अमृता ने कहा, “यह बहुत डरावना था। एक शख्स मेरे घर के बाहर टेलीफोन बूथ पर खड़ा रहता था। मेरे माता-पिता को फोन उठाना पड़ता था। यह बहुत ज्यादा हो गया था।” अमृता राव अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अब के बरस' (2002) से की थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए नामिनेट किया गया था। उनकी पहली हिट फिल्म 'इश्क विश्क' (2003) थी और जिसके लिए उन्हें IIFA स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर - फीमेल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद वह 'मैं हूं ना' (2004), 'विवाह' (2006), 'मस्ती' (2004) और 'वेलकम टू सज्जनपुर' (2008) जैसी फिल्मों में नजर आईं। अपने करियर में थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद उन्होंने फिल्म 'जॉली एलएलबी' (2013) में काम किया। वहीं, उन्होंने 'सिंह साहब द ग्रेट' (2013), 'सत्याग्रह' (2013) और 'ठाकरे '(2019) में सपोर्टिंग रोल प्ले किए। हाल ही में अमृता राव 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आईं। हालांकि, फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम कम है।