प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के लिए अमेठी डिपो से 55 बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं को सुगमता से प्रयागराज पहुंचाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये बसें दिन-रात संचालित होंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमेठी बस स्टेशन पर सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर तैनात कर्मचारी यात्रियों को बसों के आवागमन, मार्गों, समय और उपलब्धता से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसका उद्देश्य मेले में जाने वाले स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाना है। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि माघ मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेले में जाने वाली बसों को दुरुस्त किया जा रहा है और 55 बसों को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में अमेठी डिपो से निगम की 69 और अनुबंधित तीन बसों का संचालन हो रहा है, जिनमें से बड़ी संख्या में बसें मेला रूट पर लगाई जाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर रोडवेज के साथ-साथ अनुबंधित बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ बसें मुसाफिरखाना होकर, कुछ गौरीगंज, रामगंज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ सहित अन्य अलग-अलग मार्गों से प्रयागराज के लिए भेजी जाएंगी। इससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं को सीधे सुविधा मिल सकेगी। यदि श्रद्धालु समूह में बुकिंग कराकर प्रयागराज जाना चाहते हैं, तो उन्हें पहले से डिपो में बस बुक करानी होगी। माघ मेला-2026 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। तीन जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के साथ मेले का शुभारंभ होगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या और 23 जनवरी को वसंत पंचमी पर शाही स्नान होंगे। एक फरवरी को माघी पूर्णिमा का मुख्य स्नान होगा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मेले का समापन होगा। इन प्रमुख तिथियों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने अमेठी से प्रयागराज के लिए यह विशेष परिवहन व्यवस्था शुरू की है।