अमेठी में पुलिस मुठभेड़, गौकश घायल:जावेद के पैर में लगी गोली; 11 गंभीर मामले दर्ज

Oct 27, 2025 - 09:00
 0
अमेठी में पुलिस मुठभेड़, गौकश घायल:जावेद के पैर में लगी गोली; 11 गंभीर मामले दर्ज
अमेठी में देर रात पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गौकशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गौकश जावेद के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल जावेद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गौहर का पुरवा नया पुरवा गांव के पास हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नाले की आड़ में गोकशी करने वाले हैं। सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दो व्यक्तियों को अंधेरे में कुछ सामान रखते देखा। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 40 वर्षीय जावेद पुत्र अजीत निवासी गौहर का पुरवा के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार साथी की तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, खोखा, प्लास्टिक की बोरी, लकड़ी का ठीहा, रस्सी, चाकू और चापड़ सहित गोवध के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में घायल गौकश जावेद ने बताया कि वह और उसका फरार साथी छुट्टा जानवरों को मारकर उनका मांस बेचते थे। वे आज जानवरों को पकड़ने से पहले सामान व्यवस्थित कर रहे थे। जावेद पर जगदीशपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध और गैंगस्टर एक्ट सहित 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना अध्यक्ष जगदीशपुर को गौकशी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जावेद को गोली लगी है।जावेद पर 11 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0