उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के खौपुर बुजुर्ग गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे बड़मानुष टोला में बड़े भाई मनीराम ने छोटे भाई शनि (30) की लोहे की पाइप से पिटाई कर दी। टॉर्च चार्जिंग को लेकर भाभी से हुए विवाद के बाद मनीराम ने यह कदम उठाया। गंभीर रूप से घायल शनि तीन घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा। पुलिस ने उसे संग्रामपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शनिवार रात करीब 2 बजे आरोपी मनीराम निजी एम्बुलेंस से शव को घर लाया। शव को घर पर छोड़कर वह अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। मृतक शनि के चार बच्चे हैं - सजनी (8), अमित (7), विकास (4) और छोटू (2)। घटना के समय उसकी पत्नी संगीता बच्चों के साथ मायके में थी। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। फरार आरोपी की तलाश जारी है।