अमेठी में दो दिन पहले एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगे बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। भागने के दौरान बदमाशों की बिना नंबर की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे जा गिरी। कार में सवार तीन बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि कार में कुल सात बदमाश थे और उनके पास से लाठी-डंडे और अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। यह घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बख्तावर नगर की है। दो दिन पहले कुछ बदमाश बिना नंबर की कार पर सवार होकर गांव के बाहर मौजूद थे। ग्रामीणों को जब संदेह हुआ, तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश कार लेकर भागने लगे और पारा गांव के पास सर्विस लेन से कार बेपटरी होकर नीचे चली गई। तीन बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बदमाशों की कार से असलहे, लाठी-डंडे और लोहे की राड बरामद हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बाजार शुकुल थाना प्रभारी अभिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और बदमाश को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी के अनुसार, पकड़े गए सभी लोग अपराधी किस्म के हैं और चोरी के अलावा अन्य कई वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं। जांच में सामने आया है कि कार में सवार सभी सात लोग मोहनगंज और जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।