अमेठी में सड़क हादसे में एक की मौत:दो भाइयों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, दूसरा घायल

Aug 9, 2025 - 12:00
 0
अमेठी में सड़क हादसे में एक की मौत:दो भाइयों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, दूसरा घायल
अमेठी के इन्हौना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से घर लौट रहे दो सगे भाइयों की मोटरसाइकिल को शनिवार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई घायल हो गया। प्रतापगढ़ जिले के अतरौरा थाना आसपुर देवसरा निवासी शिव प्रताप पुत्र राजमन पटेल अपने छोटे भाई राजकुमार (22) के साथ लखनऊ से घर वापस आ रहे थे। इन्हौना के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। शिव प्रताप को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव का पंचायतनामा भरकर मर्चरी भेज दिया। शिव प्रताप की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 58/25 धारा 281, 106(1), 125(a), 125(b) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विवेचक SI जावेद अहमद ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। ट्रक और चालक की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। घटना के बाद भी मौके पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0