अमेठी में सड़क हादसे में युवक की मौत:बोलेरो ने बाइक को मारी थी टक्कर, चालक मौके से फरार

Oct 10, 2025 - 09:00
 0
अमेठी में सड़क हादसे में युवक की मौत:बोलेरो ने बाइक को मारी थी टक्कर, चालक मौके से फरार
अमेठी के भेंटुआ ब्लॉक के उसका गांव निवासी रविंद्र सिंह उर्फ कल्लू की किठावर बाजार के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह घटना रात में हुई, जिसमें अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। रविंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक रविंद्र सिंह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी, एक 17 वर्षीय बेटा और तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 20 वर्ष है। सभी बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं और किसी का विवाह नहीं हुआ है। रविंद्र सिंह की मृत्यु की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। उनके घर में कोहराम मचा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद घटना की जांच शुरू की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0