अम्बेडकरनगर में तेज बारिश से बदला मौसम:गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले

May 22, 2025 - 09:00
 0
अम्बेडकरनगर में तेज बारिश से बदला मौसम:गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले
अम्बेडकरनगर में मंगलवार की रात मौसम ने अचानक करवट ली। अकबरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। पिछले कई दिनों से जिले में तेज धूप और उमस का प्रकोप था। गर्मी के कारण लोग दिन में घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। मंगलवार की रात अचानक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से किसानों को भी फायदा होगा। उनका कहना है कि गन्ने की फसल को लाभ मिलेगा। खेतों की जुताई भी आसान हो सकेगी। यह बारिश कृषि कार्यों के लिए मददगार साबित होगी। शहर के कई निचले इलाकों में जल निकासी की समस्या आ गई है। कुछ सड़कों पर पानी भर गया है। इससे आवागमन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें और सतर्क रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0