अम्बेडकरनगर में लाखों के जेवरात चोरी:रात में सो रहा था परिवार, छत के रास्ते घर में घुसे चोर

Oct 28, 2025 - 12:00
 0
अम्बेडकरनगर में लाखों के जेवरात चोरी:रात में सो रहा था परिवार, छत के रास्ते घर में घुसे चोर
अम्बेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र के डुहिया गांव में सोमवार बीती रात चोरों ने एक घर से करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डुहिया गांव निवासी राहुल कुमार अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान रात में चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। चोरों ने घर के एक कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे आभूषण चुराए। परिवार को चोरी का पता सुबह तब चला जब वे सोकर उठे और घर का सामान अस्त-व्यस्त तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ पाया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। टांडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0