अयोध्या में कोतवाली से महज 100 मीटर दूर एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके से दो मकान धराशायी हो गए। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से आसपास के तीन-चार घरों की दीवारों में दरारें भी आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती किया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अयोध्या के बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर जाना बाजार रोड पर रविवार दोपहर अचानक जोरदार धमाका हुआ। इस भीषण विस्फोट की गूंज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में शेरपुर पारा निवासी सरवन (उम्र लगभग 28 वर्ष) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि विवेकानंद पांडेय और विजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास के दो मकान पूरी तरह धराशायी हो गए और आसपास की कई दीवारें दरक गईं। धमाका सुनकर स्थानीय लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए और बाजार क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। धमाके के बाद घटनास्थल को पूरी तरह घेरकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो मौके से सैंपल एकत्र करेगी और विस्फोट की असली वजह का पता लगाएगी। सीओ बीकापुर पीयूष ने बताया कि शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर विस्फोट की सूचना सामने आई है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। “फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि धमाका गैस सिलेंडर से हुआ या किसी अन्य विस्फोटक सामग्री के कारण। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि धमाका गैस सिलेंडर से नहीं बल्कि किसी अन्य विस्फोटक सामग्री से हुआ है, क्योंकि धमाके की आवाज और प्रभाव सामान्य सिलेंडर ब्लास्ट से कहीं अधिक था। धमाके में घायल हुए विवेकानंद पांडेय और विजय यादव दोनों बाजार में अपने काम से आए हुए थे। अचानक हुए हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां और दरवाजे तक हिल गए। विस्फोट के बाद धुएं का गुबार उठते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्क है और जांच में जुटा है। विस्फोट का कारण चाहे सिलेंडर हो या विस्फोटक सामग्री, इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग अब भी दहशत में हैं।