अयोध्या के मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मीठेगांव में गुरुवार की रात एक दुखद घटना सामने आई। 5 वर्षीय अयांश पुत्र शिवम गौड़ को रात में सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह राजू के अनुसार, सर्पदंश के बाद बच्चे को उल्टियां होने लगी इसके बाद परिजन तुरंत उसे सीएचसी मिल्कीपुर ले गए। चिकित्सकों ने बच्चे की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने अयांश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी इस अकाल मृत्यु से व्यथित हैं। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद घर में छिपे जहरीले सांप को शुक्रवार सुबह सर्पमित्र राज मिश्रा ने रेस्क्यू करते हुए पकड़ा और उसे जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया।