अयोध्या में अवैध मिट्टी खनन जारी:तालाब से रात में हो रही खुदाई, प्रशासन-खनन विभाग में आरोपों का दौर

May 6, 2025 - 14:00
 0
अयोध्या में अवैध मिट्टी खनन जारी:तालाब से रात में हो रही खुदाई, प्रशासन-खनन विभाग में आरोपों का दौर
अयोध्या जिले के सोहावल तहसील अंतर्गत मऊ यदुवंशपुर गांव में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में पोकलैंड मशीन से डंपर में मिट्टी लोड करते हुए दिखाया गया है, जिसने ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर दिया है। गांव के निवासी नरेश चंद्र ने जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के अनुसार, उनकी जमीन के पास स्थित तालाब की बिना अनुमति रात में जेसीबी से खुदाई की जा रही है। उन्होंने खनन विभाग और पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। खनन अधिकारी ने निरीक्षण के बाद खनन की पुष्टि की, लेकिन दावा किया कि तहसील प्रशासन से अनुमति प्राप्त थी। एसडीएम सोहावल ने स्पष्ट किया कि यह मिट्टी रिंग रोड निर्माण के लिए उपयोग की जा रही है और खनन करने वालों को काश्तकार की भूमि से 10 फीट की दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना कोई सरकारी संस्था खनन नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि रिंग रोड निर्माण का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। अगर मिट्टी बेची गई है, तो उसकी राशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा होनी चाहिए, जिससे गांव के विकास कार्य किए जा सकें। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई हो और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0