जिले के मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थल की देखरेख और प्रभावी संचालन मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन बैठक में जनपद की सभी गोशालाओं में गोवंशों की देखरेख, सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। इससे गो-आश्रय स्थलों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। सीडीओ ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को अपने विकास खण्ड के अंतर्गत सभी गोशालाओं में सिमबेस्ड सोलर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा है। इस व्यवस्था से बिजली और नेटवर्क की समस्या नहीं होगी। अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण करते हुए सभी गोशालाओं में दो प्रमुख स्थलों पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ये स्थान प्रवेश द्वार और शेड हैं। यह कार्य 7 दिनों में पूरा करके जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से सीडीओ को सूचित करना होगा। कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा जहां से गोशालाओं की प्रभावी निगरानी की जा सके। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्र देव महार के अनुसार, जिलेभर में 99 गौशालाएं संचालित हो रही हैं। इन गौशालाओं में 14,800 मवेशी रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में रखे गए मवेशियों का समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा देखरेख और उपचार भी किया जा रहा है।