अयोध्या में युवक की सड़क हादसे में मौत:डीजल लेकर लौटते समय हुआ हादसा, अनिंयत्रित कार ने मारी टक्कर

Aug 1, 2025 - 21:00
 0
अयोध्या में युवक की सड़क हादसे में मौत:डीजल लेकर लौटते समय हुआ हादसा, अनिंयत्रित कार ने मारी टक्कर
अयोध्या जिले के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद अज्ञात कार चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी देवनारायन पांडेय ने बताया कि उनके 45 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार पाण्डेय अपनी मोटरसाइकिल से शिवदासपुर डीजल लेने गए थे। डीजल लेकर लौटते समय सुबह करीब 6:30 बजे जब वह डाभासेमर नहर के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनके पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को पकड़ लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। पूरा कलंदर थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब आरोपी चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0