अलीगढ़ में पुलिस वैन कैंटर में घुसी:4 पुलिस कर्मी और एक मुलजिम की मौत; हाईवे पर हादसा

May 8, 2025 - 11:00
 0
अलीगढ़ में पुलिस वैन कैंटर में घुसी:4 पुलिस कर्मी और एक मुलजिम की मौत; हाईवे पर हादसा
अलीगढ़ में मुलजिमों को लेकर जा रही पुलिस वैन गुरुवार को हाईवे पर खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। लोधा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में वैन सवार 4 पुलिस कर्मियों और एक मुलजिम की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, चालक चंद्रपाल, रघुवीर और बंदी गुलशनवर के रूप में हुई है। घायलों में सिपाही रघुवीर और शेरपाल सिंह शामिल हैं। 3 तस्वीरें देखिए वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज लोधा थाना के चिकावटी गांव के पास सड़क किनारे एक कैंटर खड़ा था, जिसमें पीछे से पुलिस वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। क्रेन से वाहनों को सड़क से हटाया गया। गैंगस्टर को बुलंदशहर पेशी पर ले जा रहे थे अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया- फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर मुलजिम गुलशनवर को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे। पुलिस वैन चिकावटी मोड पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इसमें एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर ,चालक सिपाही चंद्रपाल व मुलजिम गुलशनवर की मौके पर मौत हो गयी। घायल सिपाही शेरपाल सिंह को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 5 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। खबर अपडेट की जा रही है...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0