लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन का 125वां स्थापना दिवस रविवार, 2 नवंबर को मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति (नामित) सूर्यकांत इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित एस. चंद्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि महासचिव ललित किशोर तिवारी संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। अवध बार की ओर से बताया गया कि इस आयोजन में "रोल ऑफ बार इन डिस्पेंसशन ऑफ जस्टिस" विषय पर चर्चा भी की जाएगी। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र शर्मा अटल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।