अवैध दुकानों को लेकर प्रशासन का एक्शन:15 दिन में खाली करने का नोटिस, नहीं हटने पर होगा ध्वस्तीकरण

Aug 19, 2025 - 18:00
 0
अवैध दुकानों को लेकर प्रशासन का एक्शन:15 दिन में खाली करने का नोटिस, नहीं हटने पर होगा ध्वस्तीकरण
हाथरस के कस्बा मुरसान में नगर पंचायत प्रशासन ने आज कई दुकानों पर नोटिस चिपकाए। इन दुकानों को अवैध घोषित किया गया है। नगर पंचायत प्रशासन ने दुकानदारों को 15 दिन के भीतर दुकानें खाली करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा की शिकायत पर की गई है। क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार हाथरस की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। इनमें से 6 दुकानें ब्लॉक रोड मुरसान पर और 4 दुकानें मथुरा बरेली मार्ग पर स्थित हैं। पूर्व अध्यक्ष ने भी की थी शिकायत नगर पंचायत मुरसान के पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा ने भी अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में दुकानें खाली नहीं की गईं, तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की होगी। इस नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0