लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर सख्ती दिखाते हुए एलडीए ने चिनहट, गोसाईंगंज और पारा क्षेत्रों में 6 जगहों पर बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-3 और जोन-5 की टीमों ने की। 16 बीघा में कॉलोनी बसा रहे थे, गिरा दी गई प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह के मुताबिक, गोसाईंगंज के ग्राम कोडियानी में पिंटू प्रधान व अन्य द्वारा करीब 16 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा मलौली, सराय करोरा और चांद सराय गांवों में भी 4 से 6 बीघा तक की अवैध प्लाटिंग सामने आई, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। पारा में 6 बीघा में बसाई जा रही थी कॉलोनीप्रवर्तन जोन-3 के अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि पारा के सरोसा भरोसा गांव में राजबाबू रस्तोगी व अन्य द्वारा 6 बीघा जमीन पर बिना अनुमति प्लाटिंग की जा रही थी। इसे भी मौके पर गिरा दिया गया। चिनहट में 10 हजार वर्गमीटर में हो रही थी अवैध प्लाटिंग प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि चिनहट के अनौरा कला (अयोध्या रोड) में सलमान खान व अन्य द्वारा करीब 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। एलडीए की टीम ने यहां भी बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य रुकवाया और साइट को साफ कराया।