अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर:चिनहट, गोसाईंगंज और पारा में 6 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Aug 20, 2025 - 00:00
 0
अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर:चिनहट, गोसाईंगंज और पारा में 6 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
लखनऊ में अवैध प्लाटिंग पर सख्ती दिखाते हुए एलडीए ने चिनहट, गोसाईंगंज और पारा क्षेत्रों में 6 जगहों पर बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-3 और जोन-5 की टीमों ने की। 16 बीघा में कॉलोनी बसा रहे थे, गिरा दी गई प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह के मुताबिक, गोसाईंगंज के ग्राम कोडियानी में पिंटू प्रधान व अन्य द्वारा करीब 16 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा मलौली, सराय करोरा और चांद सराय गांवों में भी 4 से 6 बीघा तक की अवैध प्लाटिंग सामने आई, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। पारा में 6 बीघा में बसाई जा रही थी कॉलोनीप्रवर्तन जोन-3 के अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि पारा के सरोसा भरोसा गांव में राजबाबू रस्तोगी व अन्य द्वारा 6 बीघा जमीन पर बिना अनुमति प्लाटिंग की जा रही थी। इसे भी मौके पर गिरा दिया गया। चिनहट में 10 हजार वर्गमीटर में हो रही थी अवैध प्लाटिंग प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि चिनहट के अनौरा कला (अयोध्या रोड) में सलमान खान व अन्य द्वारा करीब 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। एलडीए की टीम ने यहां भी बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य रुकवाया और साइट को साफ कराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0