बदायूं जिले के बिल्सी नगर में एक अस्पताल के सामने से साइकिल चोरी हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित ने आज रविवार को बिल्सी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर एक स्थित नरेंद्र गायत्री अस्पताल के सामने हुई। जरावन निवासी सुरजीत सागर पुत्र हर प्रसाद ने बताया कि वह नरेंद्र गायत्री अस्पताल में कार्यरत हैं और प्रतिदिन साइकिल से आते-जाते हैं। सुरजीत सागर ने अपनी साइकिल अस्पताल के सामने खड़ी की थी, तभी एक अज्ञात चोर उसे चुराकर फरार हो गया। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित सुरजीत ने बिल्सी थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।