अहमदाबाद-10 लोगों ने सड़क पर युवक की हत्या की:अपहरण कर धारदार हथियारों से कई वार किए, गैंगवार का VIDEO

Aug 23, 2025 - 19:00
 0
अहमदाबाद-10 लोगों ने सड़क पर युवक की हत्या की:अपहरण कर धारदार हथियारों से कई वार किए, गैंगवार का VIDEO
अहमदाबाद के कागडापीठ इलाके में शुक्रवार शाम को 10 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर सड़क पर धारदार हथियारों से हमला किया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हमले की वजह दो गैंग के बीच में लड़ाई है। पीड़ित के भाई अक्षय ने सात लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों विजय, शैलेश और पूनम पटणी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। हमले की 3 तस्वीरें... सतीश गैंग ने बदला लेने के लिए हमला किया गैंगवार की शुरुआत तब हुई जब सतीश पटणी की गैंग ने विपुल नाम के युवक पर हमला किया था। इसके बाद विपुल की गैंग ने सतीश के भाई दीपक पर हमला किया और घायल कर दिया। इसी का बदला लेने के लिए सतीश की गैंग ने नितिन को निशाना बनाया। नितिन के अपहरण का सीसीटीवी सामने आया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, नितिन का उसके ऑफिस से अपहरण कर उसी जगह लाया गया, जहां कुछ दिन पहले दीपक पर हमला हुआ था। नितिन के भाई अक्षय ने बताया कि जब उसकी बहन ने फोन कर नितिन के अपहरण की जानकारी दी, तब वह थाने पहुंचा। वहां पता चला कि नितिन को मेघाणीनगर पाटनीनगर ले जाया गया है, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। 19 अगस्त- अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या इससे पहले 19 अगस्त को 10वीं के एक छात्र ने क्लासमेट की पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी। इन स्टूडेंट्स के बीच भी कुछ दिनों पहले मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होते ही छात्र नयन सिंधी पर बॉक्स कटर से हमला कर दिया। नयन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पेट में जमा हो गया था ढाई लीटर खून सरदार पटेल अस्पताल के 4 सर्जन समेत 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के बाहर 1.5 सेंटीमीटर का घाव दिखाई दे रहा था। सर्जरी के दौरान पता चला कि शरीर में ब्लड की आपूर्ति और शरीर से रक्त एकत्र करने वाली दो मुख्य नसें कटी हुई थीं। ज्यादा ब्लीडिंग के कारण पेट में ढाई लीटर खून जमा हो गया था। -------------------------------- अहमदाबाद के स्टूडेंट की हत्या से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अहमदाबाद के स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या:स्टूडेंट को समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया, लापरवाही के लिए सेवंथ डे स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में बीते मंगलवार को 10वीं के एक छात्र ने क्लास के एक स्टूडेंट की पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रिंसिपल, स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और मृतक के परिवार वालों समेत 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पूरी खबर पढ़ें... अहमदाबाद स्टूडेंट मर्डर, क्लासमेट की चैट सामने आई:दोस्त बोला- चाकू नहीं मारना था, आरोपी छात्र ने कहा- जो हो गया, वो हो गया गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में हुए छात्र के मर्डर मामले में इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। इसमें आरोपी छात्र का दोस्त कहता है कि चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट बोला- जो हो गया, वो हो गया। आरोपी छात्र भी 10वीं का स्टूडेंट है। वारदात 19 अगस्त (मंगलवार) दोपहर की थी। पूरी खबर पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0