आईटेल का AI फीचर फोन 2100 रुपए में लॉन्च:सुपर गुरु 4G मैक्स में 2000mAh की बैटरी, AI वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर

Jul 23, 2025 - 20:00
 0
आईटेल का AI फीचर फोन 2100 रुपए में लॉन्च:सुपर गुरु 4G मैक्स में 2000mAh की बैटरी, AI वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर
आईटेल ने आज यानी, 23 जुलाई को सुपर गुरु 4G मैक्स फीचर फोन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये भारत का पहला AI- पावर फीचर फोन है। यह फोन 3 इंच की स्क्रीन, AI वॉयस असिस्टेंट और 2000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 2099 रुपए है। यह हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस कमांड समझता है और 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसका वॉयस असिस्टेंट कॉल करने, अलार्म सेट करने, मैसेज भेजने-पढ़ने, कैमरा खोलने, म्यूजिक या वीडियो चलाने और FM रेडियो ऑन करने जैसे काम आसानी से करता है। फोन के फीचर्स 13 महीने तक फ्री रिप्लेसमेंट की वारंटी फोन पर 13 महीने की वारंटी और पहले 111 दिनों में मुफ्त रिप्लेसमेंट गारंटी दी गई है। यह फोन सभी 4G नेटवर्क पर काम करता है। यह फोन खासकर बुजुर्गों और ग्रामीण यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0