एपल ने 9 सितंबर को अपने सालाना इवेंट में आईफोन-17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एपल का अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन एयर लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है, जो 1,59,900 रुपए तक जाती है। आईफोन-17 सीरीज में पहली बार 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और प्रो मॉडल्स में ओवरहीटिंग को रोकने के लिए वेपर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है। इसके अलावा 17 सीरीज में 12MP की जगह 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस सीरीज में बेस वैरिएंट आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। आईफोन-17 और आईफोन-16 की कीमत में 13 हजार रुपए का अंतर है। लेकिन आईफोन 17 के बेस वैरिएंट में स्टोरेज को 128 GB से बढ़ाकर 256 GB कर दिया गया है। आईफोन 16 के बेस वैरिएंट में 128 GB स्टोरेज मिलता था। यहां हम आईफोन-17 और 16 सीरीज का कंपेरिजन बता रहे हैं। आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च होने के बाद आईफोन 16 सीरीज के दामों को घटा दिया गया है... आईफोन 17 मॉडल में 16 से बेहतर कैमरा, लेकिन कीमत ज्यादा एपल के 'ऑव ड्रॉपिंग' इवेंट में वॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च किए गए... ये खबर भी पढ़ें... सबसे पतला आईफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख: आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन पेश, हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च एपल ने अपने सालाना इवेंट 'ऑव ड्रॉपिंग' में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है। इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी। 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। पूरी खबर पढ़ें...