आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत:कौशांबी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Sep 18, 2025 - 21:00
 0
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत:कौशांबी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के देवरा गांव में गुरुवार शाम 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई। इस घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे मूरतगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय शाहजहां बेगम के रूप में हुई है, जो देवरा गांव की निवासी थीं। उनके पति मरहम ताजुद्दीन का 10 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। शाहजहां बेगम अपने चार बच्चों मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद यूनुस, तबस्सुम और अल्फिया का पालन-पोषण खेती करके करती थीं। घटना के दिन वह अपने करेला के खेत में देखभाल के लिए गई थीं। खेत में गांव के ही राम नारायण करेला तोड़कर लोड करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। शाहजहां बेगम और राम नारायण की 16 वर्षीय बेटी शशि, तैयार करेला के पास बैठ गईं। तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली शाहजहां बेगम पर गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शशि घायल हो गईं, जिन्हें मूरतगंज के सनराइज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही संदीपन घाट थाना इंचार्ज शशिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहजहां बेगम अपने चार बच्चों की एकमात्र पालनकर्ता थीं। इस संबंध में संबंधित राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी जानकारी दे दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0