आगरा किला पर विदेशी पर्यटक हुए परेशान:600 रुपये की है विदेशी पर्यटकों की टिकट, खड़े रहे लाइन में

Oct 23, 2025 - 21:00
 0
आगरा किला पर विदेशी पर्यटक हुए परेशान:600 रुपये की है विदेशी पर्यटकों की टिकट, खड़े रहे लाइन में
आगरा किला पर गुरुवार को पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची। इस भीड़ में किला में प्रवेश के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ा। इस भीड़ में सबसे ज्यादा परेशानी विदेशी पर्यटकों को हुई। विदेशी पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां अव्यवस्थाएं हैं। सुधार की जरूरत है। त्योहार के चलते ताजमहल के अलावा आगरा किला पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। गुरुवार को भी पर्यटकों की भीड़ किला देखने पहुंची। लाइन इतनी लंबी थी कि मेन गेट से सड़क तक पर्यटक खड़े रहे। इस भीड़ में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। विदेशी पर्यटकों को भी भारतीय पर्यटकों की लाइन में खड़े होना पड़ा। पर्यटकों को किला परिसर में प्रवेश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। विदेशी पर्यटकों को अव्यवस्थाओं ने परेशान किया। अपने अनुभव साझा करते हुए विदेशी पर्यटकों ने कहा कि हमने 600 रुपये की टिकट ली है, लेकिन अलग से लाइन की व्यवस्था नहीं की गई है। विदेशी पर्यटकों ने कहा हमसे से अलग लाइन का वायदा किया गया था, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं मिला। पर्यटकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्रुप के लिए भी अलग से व्यवस्था नहीं है। जबकि ज्यादातर एतिहासिक इमारतों पर ग्रुप में आए पर्यटकों के लिए अलग से व्यवस्था होती है। इतनी देर तक लाइन में खड़े होने से परेशानी हो रही है। पर्यटकों ने कहा कि इस तरह की अव्यवस्थाओं को सुधारने की जरूरत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0