आगरा के उटंगन बीहड़ में भीषण आग:एक एकड़ में फैली आग, उठ रही लपटें, आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी

May 24, 2025 - 00:00
 0
आगरा के उटंगन बीहड़ में भीषण आग:एक एकड़ में फैली आग, उठ रही लपटें, आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी
आगरा के बसई अरेला इलाके के गांव गुर्जा रामजस में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उटंगन नदी के बीहड़ों से अचानक आग की भीषण लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि एक एकड़ से ज्यादा वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। धधकते बीहड़ को देख ग्रामीण घबरा गए और फौरन पानी, धूल और मिट्टी लेकर आग बुझाने में लग गए। घटना शाम करीब 7 बजे की है। बीहड़ से उठती लपटें गांव की ओर बढ़ती देख लोगों ने पुलिस, वन विभाग और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं। बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद देर शाम फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बीहड़ का बड़ा हिस्सा धू-धू कर जलने लगा था। थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट किया गया। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और स्थिति पर नियंत्रण पाया जा रहा है। आग कैसे लगी, इसके कारण सामने नहीं आ सके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0