फतेहाबाद के शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान महारामपुरा निवासी 48 वर्षीय बिशंभर पुत्र छम्मोलाल के रूप में हुई है। यह घटना रविवार शाम को हुई। बिशंभर फतेहाबाद कस्बे में किसी काम से आए थे और शाम को अपनी बाइक से लौट रहे थे। भारत पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे फिसलकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल बिशंभर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।