आगरा कॉलेज की लॉ फैकल्टी में एडमिशन के लिए पहली मेरिट सूची और काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 12 नवंबर से काउंसलिंग शुरू होगी, जो तीन दिन तक चलेगी।
कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी मेरिट सूची में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग (Open Category) के लिए 154.05, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 146.30,अनुसूचित जाति (SC Category) के लिए 142.78,अनुसूचित जनजाति (ST Category) के लिए 137.80 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS Category) के लिए 133.92 अंक कटऑफ निर्धारित किए गए हैं। एलएलबी प्रवेश संयोजक प्रोफेसर रीता निगम ने जानकारी दी कि दस्तावेज़ सत्यापन और प्रोविजनल प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है। 12 नवंबर को सामान्य वर्ग (Open Category),13 नवंबर को ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की काउंसलिंग होगी। 14 नवंबर को ईडब्ल्यूएस वर्ग की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग का आयोजन लॉ फैकल्टी में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के लिए अपने मूल प्रमाण पत्रों — हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, समर्थ वेब पंजीकरण, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कॉलेज ऑनलाइन फॉर्म की प्रति, 425 रुपये की रसीद और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। काउंसलिंग की निर्धारित तिथि पर उपस्थित न होने की स्थिति में प्रवेश का कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रवेश प्राप्त होने के पांच कार्य दिवसों के भीतर प्रवेश शुल्क जमा न करने पर अभ्यर्थी का प्रवेश स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा। मेरिट सूचकांक (Index) की गणना विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार इंटरमीडिएट 100% + स्नातक 100% + अतिरिक्त भारांक (यदि हो) के आधार पर की गई है।