आगरा पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गैंग:5 बाइक और एक स्कूटी बरामद, भीड़भाड़ वाली जगह से पलक झपकते करते थे चोरी

Jul 27, 2025 - 18:00
 0
आगरा पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गैंग:5 बाइक और एक स्कूटी बरामद, भीड़भाड़ वाली जगह से पलक झपकते करते थे चोरी
न्यू आगर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है। गैंग के सदस्य कोचिंग, मॉल, हास्पीटल व अन्य जगह से वाहन चोरी करते थे। इनके पास से 5 बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन वाहन चोरों को पकड़ा है। अमन, आकाश और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये भीड़भाड़ वाली जगह जैसे रेलवे स्टेशन, कोचिंग, मॉल, हॉस्पीटल व अय जगह से बाइक व स्कूटी चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही बाइक खड़ी करके अंदर जाते थे वैसे ही वो मास्टर की से बाइक चोरी कर लेते थे। इसके बाद इन्हें पोइया घाट के पास झाड़ियों में छिपा देते थे। बाइकों के नंबर बदल देते थे। इसके बाद उन्हें बेच देते थे। पकडे़ गए वाहन चोर अमन पर 14, आकाश पर 16 मुकदमे दर्ज है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0