आगरा में एसजीएसटी की जांच में करोड़ों का स्टॉक गायब:कारोबारी ने जमा कराए 85.40 लाख रुपए

Nov 3, 2025 - 21:00
 0
आगरा में एसजीएसटी की जांच में करोड़ों का स्टॉक गायब:कारोबारी ने जमा कराए 85.40 लाख रुपए
आगरा में राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग की जांच में एक बड़ा मामला सामने आया है। श्रीराम पेपर वर्ल्ड, बेलनगंज के कारोबारी अनिकेत गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई जांच में लगभग 4 करोड़ रुपए का स्टॉक गायब पाया गया। जांच में पता चला कि कारोबारी ने रिटर्न में टर्नओवर कम दिखाकर जीएसटी की कम राशि जमा की थी। कारोबारी के प्रतिष्ठान पर हुई जांच में पाया गया कि उसके पास लगभग 4 करोड़ रुपए का पेपर और पेपर रोल का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन मौके पर स्टॉक नहीं मिला। इसके बाद कारोबारी से पूछताछ की गई और जांच के बाद उसने 85.40 लाख रुपए जमा कराए। राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है और टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि कारोबारी ने जानबूझकर टर्नओवर कम दिखाया था और जीएसटी की कम राशि जमा की थी। अधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह की जांच जारी रहेगी और टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0