आगरा के हरी पर्वत थाना क्षेत्र के खटीक पाड़ा बंगले स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शनिवार की रात करीब 11:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। दमकल विभाग को आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्रों में धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। पहले भी इस तरह की घटना यहां होती आई है। लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। फिलहाल दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।