आगरा में कांग्रेस नेता और भाई पर हमला:शादी से लौटते समय मारी गोली, दोनों गंभीर घायल

Oct 29, 2025 - 12:00
 0
आगरा में कांग्रेस नेता और भाई पर हमला:शादी से लौटते समय मारी गोली, दोनों गंभीर घायल
आगरा के पिनाहट स्थित बासौनी थाना क्षेत्र के उमरैठा गांव में मंगलवार देर रात कांग्रेस नेता उमाशंकर उपाध्याय और उनके बड़े भाई शिवशंकर उपाध्याय पर हमला हुआ। शादी समारोह से लौटते समय उन पर गोली चलाई गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उमाशंकर उपाध्याय, जो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान कांग्रेस और युवा कांग्रेस फतेहपुर सीकरी लोकसभा आगरा के अध्यक्ष बताए जाते हैं, अपने भाई शिवशंकर के साथ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से बाहर निकलते ही पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला कर दिया। हमले में उमाशंकर उपाध्याय के कंधे में एक गोली लगी है, जबकि उनके भाई शिवशंकर के पेट में दो गोलियां लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही बासौनी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पहले बाह सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बासौनी पुलिस के अनुसार, घायलों ने दो हमलावरों की पहचान की है। एसओ बासौनी सतेंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0