आगरा में गैस सिलेंडर लीक से घर में लगी आग:एक ही परिवार के 14 लोग झुलसे, सामान जलकर हुआ राख

Aug 23, 2025 - 09:00
 0
आगरा में गैस सिलेंडर लीक से घर में लगी आग:एक ही परिवार के 14 लोग झुलसे, सामान जलकर हुआ राख
आगरा के बाह क्षेत्र के ग्राम पुरा जसोल में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 14 लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, पुरा जसोल निवासी जितेंद्र पुत्र भागीरथ के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ। थोड़ी ही देर में सिलेंडर में आग भड़क उठी और घर के अंदर अफरा-तफरी मच गई। परिवारजन और आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे, लेकिन लपटों की चपेट में आकर कई लोग झुलस गए। घटना में घायल लोगों की पहचान लक्ष्मण पुत्र बधाईलाल, जितेंद्र पुत्र भागीरथ, प्रीति पुत्री भागीरथ, कुमकुम पुत्री जितेंद्र, केशव देवी पत्नी सिद्धेश्वर, देवेंद्र पुत्र पन्नालाल, आनंद प्रताप पुत्र पन्नालाल, सुरेंद्र प्रताप पुत्र सिद्धेश्वर, सौरभ पुत्र सुरेंद्र प्रताप, उमाशंकर पुत्र पातीराम, चंद्रावती पत्नी उमाशंकर, अगला पुत्र उमाशंकर, दिव्या पुत्री जितेंद्र और भागीरथ पुत्र बनखंडीलाल के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व सहायता उपलब्ध कराने की माँग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0