बसई जगनेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 40 वर्षीय कलावती अपने पति बच्चू के साथ बाइक से नया गांव से राजस्थान जा रही थीं। घसकटा मोड़ के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कलावती की मौके पर ही मौत हो गई और बच्चू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल बच्चू को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दुख है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।