आगरा में नरम पड़ा मानसून, गिरा बारिश का ग्राफ:8 से 19 अगस्त तक 7% कम हो गई बारिश, जून में झमाझम बरसे थे बादल

Aug 18, 2025 - 12:00
 0
आगरा में नरम पड़ा मानसून, गिरा बारिश का ग्राफ:8 से 19 अगस्त तक 7% कम हो गई बारिश, जून में झमाझम बरसे थे बादल
आगरा में मानसून नरम पड़ गया है। इसके चलते अगस्त में ही बारिश का ग्राफ काफी गिर गया। 11 दिनों में 7% बारिश कम हो गई। 1 जून से 8 अगस्त तक आगरा में जहां 42% बारिश हो चुकी थी। वहीं, 1 जून से 19 अगस्त के बीच 35% बारिश रह गई। जून में हुई थी 3 गुना बारिश जून और जुलाई में आगरा में झमाझम बारिश हुई थी। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जून में सामान्य से 3 गुना अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 30 जून के बीच आगरा में 177.5 एमएम बारिश हुई। जबकि जून का औसत 60.9 एमएम था। अगस्त में ये रही बारिश की स्थिति वहीं, 1 जून से 8 अगस्त तक 418.8 एमएम बारिश हुई। जबकि इस समयावधि का औसत 295.8 एमएम था। 1 जून से 11 अगस्त तक आगरा में 442.9 एमएम बारिश हुई। इस समयावधि का औसत 316.4 एमएम था। वहीं, 1 जून से 19 अगस्त तक 479.1 एमएम बारिश हुई। इस समयावधि का औसत 356 एमएम था। खूब हुआ जलभराव बारिश के दिनों में आगरा में खूब जलभराव हुआ। शहर में लगभग 52 ऐसे स्थान रहे, जहां लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। एमजी रोड, हाईवे से लेकर कई पॉश क्षेत्रों के लोगों को भी जलभराव से जूझना पड़ा। आज का मौसम सोमवार सुबह से ही आगरा में तेज धूप निकल रही है। सुबह 11 बजे का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा था। पूर्वानुमान: हल्के बादल छाये रहेंगे मौसम विभाग के अनुसार, 24 अगस्त तक हल्के बादल छाये रहेंगे। इस बीच बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच उतार-चढ़ाव रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0