आगरा में लापता महिला का शव मिला:भूसे के ढेर में छिपाकर रखा था, पति ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

May 18, 2025 - 12:00
 0
आगरा में लापता महिला का शव मिला:भूसे के ढेर में छिपाकर रखा था, पति ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के नानऊ गांव में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार सुबह 9 बजे ग्रामीणों को भूसे के ढेर से आ रही दुर्गंध के कारण शव का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान नानऊ गांव की 33 वर्षीय दीपा के रूप में हुई। शव कपड़े में बंधा हुआ था और लकड़ियों के ढेर के नीचे छिपाया गया था। मृतका के पति ने बताया कि दीपा पिछले चार दिनों से लापता थी। उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और हर जगह उसकी तलाश की थी। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इनमें शामिल हैं - क्या महिला का किसी परिजन या पति से झगड़ा हुआ था, वह घर से स्वेच्छा से गई थी या कोई उसे ले गया था। फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0