आजमगढ़ ट्रिपल मर्डर शक ने ली 3 लोगों की जान:मोबाइल से ज्यादा बात करती थी पत्नी, विवाद के बाद हुई घटना

Jul 2, 2025 - 09:00
 0
आजमगढ़ ट्रिपल मर्डर शक ने ली 3 लोगों की जान:मोबाइल से ज्यादा बात करती थी पत्नी, विवाद के बाद हुई घटना
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद में मंगलवार को दोपहर नीरज पांडे द्वारा की गई फायरिंग में मां बेटे और नीरज पांडे की मौत के मामले में शक का विवाद सामने आया है। मंगलवार को दोपहर नीरज पांडे के बच्चों ने आइसक्रीम और घाटी मंगवाई थी जिसे लाने नीरज पांडे बाजार गया था। बच्चों के लिए जब आइसक्रीम और घाटी लेकर नीरज घर पहुंचा तो देखा की पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। पति नीरज पांडेय को इस बात का शक था कि मेरी पत्नी किसी और के साथ बात करती है। और कई बार पति अपनी पत्नी को मोबाइल पर बात करते देखा भी चुका था। इस बात को लेकर पूर्व में भी कई बार दोनों के बीच विवाद भी हो चुका था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। और हाथापाई होने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर नीरज पांडे की मां चंद्रलता देवी 55 पहुंच गई। इसी बीच गुस्साए नीरज पांडे ने घर में रखी अवैध पिस्तौल से अपनी मां के ऊपर ही फायर कर दिया। अपने पति का यह रौद्र रूप देखकर पत्नी माधुरी पाण्डेय ने भाग कर अपनी जान बचाई। वही गुस्सा आए पति नीरज पांडे ने मां पर फायरिंग करने के बाद अपने बेटे सार्थक पांडे 4 और बेटी समृद्धि पांडे 7 पर फायरिंग करने के बाद खुद पर भी गोली चला दी। इस हादसे में मां चंद्र लता देवी बेटे सार्थक और नीरज पांडे की मौत हो गई। जबकि बेटी का इलाज चल रहा है। हालांकि इस बारे में ना तो परिवार के लोग कुछ बोलने को तैयार हैं ना आसपास के लोग बोलने को तैयार हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीआईजी सुनील कुमार सिंह और एसपी हेमराज मीणा सहित पुलिस के बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंचकर घटना के मामले की छानबीन में जुट गए हैं। DIG सुनील कुमार सिंह और SSP हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे। आरोपी की पत्नी के बयान लिए हैं। वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करता था आरोपी इस बारे में पड़ोसियों ने बताया कि मुस्तफाबाद का रहने वाला नीरज पांडेय (35) वाराणसी में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। सोमवार की रात को नीरज पांडेय घर आया और अपनी पत्नी को अपने साथ लेकर वाराणसी जाना चाहता था। मंगलवार दोपहर नीरज पांडे के बच्चों ने आइसक्रीम खाने और घाटी खान की जिद की जिसके बाद वह बाजार से लाने गया था। बाजार से जब बच्चों के लिए आइसक्रीम और घाटी लेकर घर पहुंचा तो पत्नी को किसी से बात करते देखा गुस्से से पागल हो गया। ऐसे में पत्नी से बहस और हाथापाई करने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही मां मौके पर पहुंच गई और नीरज पांडे को डांटने लगी। इसी दौरान नीरज पांडे अपने घर में रखी अवैध पिस्तौल से पहले मां को गोली मारी जिसके बाद दोनों बच्चों को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। इस घटना में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। वही आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर नीरज पांडे की पत्नी माधुरी पाण्डेय से घटना को लेकर बातचीत की। दादा बोले हमें लगा बच्चे खेल रहे हैं इस बारे में नीरज पांडे के दादा चंद्रिका पांडे ने बताया कि हम तो घर पर थे नहीं। कोर्ट गए थे जब वापस आए तो मेरी पत्नी 8 वर्ष से ज्यादा समय से बेड पर हैं। सोचा उनको पानी पिला दूं। इसी बीच फायर की आवाज आई हमें लगा कि बच्चे खेल रहे हैं जब देखा तो बच्चे के पेट से खून निकल रहा था। एक दिन पहले ही नीरज वाराणसी से आया था। और आज घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि इस पूरे मामले पर ना तो घर वाले और ना ही गांव के लोग कुछ बोलने से बच रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0