आजमगढ़ में नाबालिग हुआ लापता:परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस

Jul 18, 2025 - 15:00
 0
आजमगढ़ में नाबालिग हुआ लापता:परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक नाबालिक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। एक दिन परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की। जब कहीं नहीं मिला तो इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 16 जुलाई को लापता हुआ घर से किशोर इस मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उज्जवल राय 12 पुत्र कमलेश राय 16 जुलाई को शाम अपने घर से निकला था जिसके बाद से लौटकर वापस घर नहीं आया। 2 दिन तक परिजन किशोर की तलाश करते रहे बावजूद इसके कहीं पता नहीं चल पाया। 17 जुलाई की रात्रि तक जब किशोर का कहीं पता नहीं चल पाया तो 18 जुलाई को गायब किशोर की मां पूजा राय ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा कराया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल ले जा रहे हैं जिससे गायक किशोर का पता चल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0