आजमगढ़ में बस ड्राइवर की मौत:मऊ जिले का रहने वाला था ड्राइवर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Sep 5, 2025 - 03:00
 0
आजमगढ़ में बस ड्राइवर की मौत:मऊ जिले का रहने वाला था ड्राइवर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली में गुरुवार को बस चालक रविकांत यादव बस में संदिग्ध परिस्थितियों में बस में मृतक पाए जाने का मामला सामने आया है। रात में बस में सोए रविकांत की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। मऊ का रहने वाला था ड्राइवर मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बोझी गांव निवासी बस चालक रविकांत 29 के छोटे भाई विजयकांत ने बताया कि बस मालिक नागेंद्र उनके भाई रविकांत को जगाने नरौली पहुंचे। काफी देर तक जब बस का दरवाजा नहीं खुला तो तब अंदर देखा गया तो रविकांत मृत अवस्था में पाए गए। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। रविकांत तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर थी। उनकी असामयिक मौत से परिवार को गहरा धक्का लगा है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण भी घटना से काफी दुखी हैं। वहीं पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0