आजमगढ़ में शादी से लौटते समय हुआ हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

May 22, 2025 - 03:00
 0
आजमगढ़ में शादी से लौटते समय हुआ हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत
आजमगढ जिले के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली के नगर पंचायत जीयनपुर बाजार में बाइक सवार युवक गुलाब भारती 28 को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाजार वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया। मृतक युवक अपनी अपाची बाइक से अमरौला देह बनकट अपने घर से लाटघाट शादी में गया हुआ था। शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा शादी से अपने घर अमरौला देह बनकट जा रहा था कि जीयनपुर बाजार में आजमगढ़ के तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने अपाची बाइक सवार गुलाब भारती 28 पुत्र रामवृक्ष राम निवासी अमरौला देह बनकट थाना मुबारकपुर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस मामले में भाई की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई। वही मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे में मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0